नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। मार्क हेगर के मार्गदर्शन में कलिंगा लांसर्स टीम हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के चौथे संस्करण में खिताब को अपने नाम करने के लिए पूरी तैयारी से उतरेगी।
एचआईएल के चौथे संस्करण का पहला मैच सोमवार को भुवनेश्वर में उत्तर प्रदेश विजार्डस और लांसर्स के बीच खेला जाएगा।
पिछले दो सत्र में अपने प्रदर्शन को भूलते हुए लासंर्स ने इस संस्करण के लिए टीम में कुछ बदलाव किए हैं। उन्होंने धर्मवीर सिंह को जेपी पंजाब वॉरियर्स से खरीदा है।
लासंर्स की टीम में मोरिट्ज फुरस्टे, अरन जालव्स्की और ग्लेन टर्नर जैसे अतंर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी शामिल हैं जिनसे टीम को काफी उम्मीदे हैं।
प्रदीप मोर, एस.के उथप्पा, देविन्दर वाल्मिकी, गुरजिन्दर सिंह, और ललित उपाध्याय के रहते टीम संतुलित नजर आ रही है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टर्की टीम के मैन्टोर हैं जिनके अनुभव का टीम फायदा उठाना चाहेगी।
लीग में छह फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रहीं हैं और हर टीम की नजर खिताब पर है।
लांसर्स की पहली कोशिश शीर्ष चार में जगह बनाने की होगी।