नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। देश के 66वें गणतंत्र दिवस परेड समारोह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश का सीधा प्रसारण मनोरंजन चैनल ‘कलर्स’ और ‘रिश्ते’ पर किया जाएगा, जो दूरदर्शन से साभार लिया जाएगा।
ये दोनों चैनल दूरदर्शन के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का सीधा प्रसारण पहली बार कर रहे हैं। मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के देशों के साथ-साथ ब्रिटेन और अमेरिका में भी इसका प्रसारण होगा।
कलर्स टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राज नायक ने एक बयान में कहा, “प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस परेड देखने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश सुनने के लिए परिवार एकजुट होंगे। अपने दर्शकों के लिए गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण कलर्स और रिश्ते चैनल के लिए सौभाग्य और गर्व की बात है।”
उन्होंने कहा, “गणतंत्र दिवस मनाने का यह हमारा तरीका है। हम इस समारोह को भारत और विश्व के अपने दर्शकों के लिए प्रसारित कर उन्हें इसके करीब लाएंगे।”
इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। यह पहला मौका है जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो रहे हैं। ओबामा रविवार को यहां पहुंचेंगे।
नायक ने कहा, “इतिहास में पहली बार कोई अमेरिकी राष्ट्रपति हमारे गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो रहे हैं और हम इसका सीधा प्रसारण अपने दर्शकों को उपलब्ध कराएंगे।”