बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly) में सुरक्षा में चूक की बड़ी घटना सामने आई है. विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र में व्यस्त रहने के दौरान एक व्यक्ति बेंगलुरु में विधानसभा में घुस गया और जनता दल (सेक्युलर) विधायक कारेम्मा (Kariyamma) की सीट पर बैठ गया. हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इंडिया टुडे के अनुसार पुलिस ने कहा कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के व्यक्ति ने दावा किया कि वह बिना अनुमति के विधानसभा में सिर्फ इसलिए प्रवेश कर गया क्योंकि वह बजट सत्र में भाग लेना चाहता था. वह व्यक्ति, जो सदन में रहने के लिए अधिकृत नहीं था, उस पर तब ध्यान दिया गया जब जनता दल (एस) विधायक ने एक अपरिचित चेहरा देखा और अध्यक्ष और विधानसभा सचिव को सतर्क कर दिया. विधायक ने उन्हें बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने विधानसभा में जद (एस) विधायक कारेम्मा की सीट पर बैठा हुआ है.