Thursday , 21 November 2024

Home » भारत » कर्नाटक में वक्फ विवाद:मुस्लिम नेताओं के घरों पर पथराव, 5 घायल और 15 हिरासत में

कर्नाटक में वक्फ विवाद:मुस्लिम नेताओं के घरों पर पथराव, 5 घायल और 15 हिरासत में

October 31, 2024 10:22 pm by: Category: भारत Comments Off on कर्नाटक में वक्फ विवाद:मुस्लिम नेताओं के घरों पर पथराव, 5 घायल और 15 हिरासत में A+ / A-

मेंगलुरु-कर्नाटक में वक्फ विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है. राज्य के हावेरी जिले में भीड़ द्वारा मुस्लिम नेताओं के घरों पर पथराव की खबर है. उन्हें डर है कि वक्फ बोर्ड उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लेगा. पथराव की इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यह घटना बुधवार रात को कडाकोला गांव में हुई थी. भीड़ ने स्थानीय नेता मोहम्मद रफी पर पथराव किया और उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े कई अन्य नेताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है.

पुलिस ने घटना के सिलसिले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है. कोई अप्रिय घटना न घटे, यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए हैं. कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) की चार टुकड़ियां और 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी गांव में तैनात किए गए हैं. पुलिस ने रूट मार्च भी किया.
डिप्टी कमिश्नर विजय महंतेश ने कहा कि ‘गरदी माने’ संपत्ति को लेकर भ्रम की स्थिति थी.

कर्नाटक में वक्फ विवाद:मुस्लिम नेताओं के घरों पर पथराव, 5 घायल और 15 हिरासत में Reviewed by on . मेंगलुरु-कर्नाटक में वक्फ विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है. राज्य के हावेरी जिले में भीड़ द्वारा मुस्लिम नेताओं के घरों पर पथराव की खबर है. उन्हें डर है कि वक्फ बो मेंगलुरु-कर्नाटक में वक्फ विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है. राज्य के हावेरी जिले में भीड़ द्वारा मुस्लिम नेताओं के घरों पर पथराव की खबर है. उन्हें डर है कि वक्फ बो Rating: 0
scroll to top