बेंगलुरू, 21 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से वहां के बांध और जलाशय पानी से लबालब भर गए हैं।
मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। तटीय तथा दक्षिणी कर्नाटक में भी मध्यम बारिश हुई है।
बेंगलुरू शहर में इस सप्ताह बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक की राजधानी में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और तेज हवाओं तथा गरज के साथ बारिश हो सकती है।
बेंगलुरू में सोमवार को भारी बारिश हुई। शहर में 26.1 मिलीमीटर, एचएएल हवाईअड्डे पर 19.5 मिलीमीटर तथा केंपेगोडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 45.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
बेंगलुरू में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 18.8 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया।