बेंगलुरू, 11 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक में गुरुवार को बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानियों ने राज्य के तटीय क्षेत्र और कुछ आतंरिक हिस्सों में बारिश एवं गरज के साथ फुहारें पड़ने की संभावना जताई है।
राजधानी बेंगलुरू में बदली छाएगी और कुछ इलाकों में बारिश एवं गरज के साथ फुहारें पड़ेंगी।
बुधवार को दक्षिण आतंरिक कनार्टक और मल्नद प्रदेश के हिस्सों में तटीय इलाकों में अच्छी बारिश हुई।
बेंगलुरू शहर और एचएएल हवाईअड्डे पर क्रमश: 1.2 मिलीमीटर और 6.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
राजधानी बेंगलुरू में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक 21.2 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।