बेंगलुरू, 29 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक के अधिकांश जिलों में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 30 में से 25 जिलों में बारिश होने के आसार जताए हैं, जबकि गुरुवार को 26 जिलों में बारिश हुई थी।
राज्य के कालबुर्गी जिले में गुरुवार को लू से एक व्यक्ति के मरने की अपुष्ट खबर है।
कालबुर्गी जिले के उपायुक्त विपुल बंसल ने ने कहा, “हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि मौत लू लगने से हुई या अन्य वजह से। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।”
कर्नाटक के परिवार स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग के निदेशक मुला अनुराधा ने कहा, “मौत का सिर्फ एक मामला सामने आया है और इसकी पुष्टि होनी है। इसके अलावा कर्नाटक में लू से मौत होने की कोई खबर नहीं है।”
मुला ने कहा कि हमें कर्नाटक में लू लगने के बाद किसी के अस्पताल में भर्ती होने की कोई खबर नहीं मिली है।
अधिकारी ने कहा कि राज्य में गुरुवार को कुल 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। यह इस मौसम में होने वाली औसत बारिश 3.2 मिलीमीटर से 83 फीसदी ज्यादा है।
बेंगलुरू शहर और हवाईअड्डा मौसम विज्ञान कार्यालय (एएमओ) एवं केप्पेगौडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (केआईएएल)में गुरुवार को क्रमश: 0.6 मिलीमीटर और 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञानियों ने कहा कि बेंगलुरू में शुक्रवार को बादल रहेंगे। बारिश एवं गरज के साथ फुहारें पड़ने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।