Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कर्नाटक में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

कर्नाटक में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

बेंगलुरू, 26 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक में सोमवार को 66वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

राज्यपाल वजुभाई वाला ने कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रध्वज फहराकर शानदार परेड का अवलोकन किया।

वाला ने पहली सितंबर, 2014 को कर्नाटक के राज्यपाल का पदभार संभाला था, और उसके बाद राज्य में यह उनका पहला गणतंत्र दिवस समारोह है।

शहर में फील्ड मार्शल मानेकशॉ परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने आसमान से मुख्य मंच पर पुष्प वर्षा की। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित अन्य गणमान्य लोगों और अधिकारियों ने भी समारोह में शिरकत की।

वाला ने झंडोत्तोलन करने और राष्ट्रगान गाए जाने के बाद सशस्त्र बलों और राज्य पुलिस, नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी), भारत स्काउट एंड गाइड, सैंकड़ों स्कूली बच्चों सहित सेना और पुलिस के बैंड की टुकड़ियों का अवलोकन किया।

परेड में शामिल टुकड़ियों ने राज्यपाल के भाषण के बाद मार्चपास्ट किया और राष्ट्रध्वज एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी।

समारोह में राष्ट्रगान गाए जाने के बाद राज्य का प्रतीक गीत (नाडा गीथे) और किसानों का गीत (रैथे गीथे) भी गाए गए। समारोह में नृत्य-संगीत के कार्यक्रमों के बीच देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सशस्त्र बलों, किसानों, कारीगरों को सम्मानित किया गया।

गणतंत्र दिवस पर शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। मुख्य समारोह स्थल के आसपास 2,500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।

कर्नाटक में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस Reviewed by on . बेंगलुरू, 26 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक में सोमवार को 66वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। राज्यपाल वजुभाई वाला ने कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रध्वज फहराकर शानदा बेंगलुरू, 26 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक में सोमवार को 66वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। राज्यपाल वजुभाई वाला ने कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रध्वज फहराकर शानदा Rating:
scroll to top