बेंगलुरू, 3 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस ने कर्नाटक के 63 शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में 562 सीट पर जीत दर्ज की है। भाजपा ने 406 सीट पर तो जनता दल-सेक्युलर(जेडी-एस) ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की है। वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी।
राज्य चुनाव आयुक्त पी.एन. श्रीनिवासाचारी ने आईएएनएस को बताया, “63 शहरी स्थानीय निकाय की कुल 1,361 सीटों में से कांग्रेस ने 562, भाजपा ने 406, जेडी-एस ने 202, निर्दलीय उम्मीदवार ने 178, अन्य ने 13 सीटें जीती।”
हालांकि 30 जिलों में से 22 जिलों में 63 शहरी स्थानीय निकाय चुनाव 29 मई को हुए थे, लेकिन बेंगलुरू ग्रामीण और शिवमोगा जिलों में अदालत द्वारा 31 मई को नतीजों पर रोक लगाई गई थी।
उन्होंने कहा, “कर्नाटक उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने नतीजों पर लगाई गई रोक को दिन में हटा लिया, हमने बेंगलुरू ग्रामीण जिले के दो स्थानीय निकायों के 46 सीटों और शिवमोगा जिले के पांच स्थानीय निकायों के 94 सीटों पर नतीजे घोषित कर दिए।”
राज्य सरकार द्वारा दो पदों (अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) के लिए निर्धारित आरक्षण मानदंड और वार्डो के परिसीमन के विरुद्ध कई याचिकाओं के आधार पर एकल पीठ ने 30 मई को दो जिलों में मतगणना पर रोक लगा दी थी।