बेंगलुरू, 24 मई (आईएएनएस)। सत्तारूढ़ जनता दल-सेक्युलर (जद-(एस)) के नए निर्वाचित लोकसभा सदस्य प्रज्वल रेवन्ना ने शुक्रवार को हासन संसदीय सीट से इस्तीफा देने की पेशकश की ताकि सीट से उनके दादा और पार्टी सुप्रीमो एच.डी. देवेगौड़ा फिर से चुनाव लड़कर चुने जा सकें।
देवेगौड़ा की हार से उदास प्रज्वल ने मीडिया से कहा, “मेरे दादा जी जद-(एस) के संस्थापक और उसे बनाने वाले हैं। मैं इस्तीफा देना चाहता हूं ताकि वह हासन सीट के उप-चुनाव में जीतें और संसद जाएं।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ए. मंजू को 1,41,324 वोटों के अंतर से हराकर 29 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना ने गुरुवार को प्रतिष्ठित हसन सीट जीती।
दक्षिण पूर्व राज्य में सहयोगी कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन में जद-(एस) को सात सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला। पार्टी ने सिर्फ हासन सीट पर जीत दर्ज की।
सहयोगी दल के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में 87 साल के देवेगौड़ा भाजपा के जी.एस. बसवाराजू से 13,339 मतों के अंतर से हार गए।
अपने पोते और राजनीति में प्रवेश करने जा रहे प्रज्वल रेवन्ना को देवेगौड़ा ने पार्टी के गढ़ हासन से चुनावी मैदान में उतारा और खुद पास की टुमकुर सीट से चुनाव लड़ा।
जद-(एस) के प्रवक्ता रमेश बाबू ने आईएएनएएस से कहा, हालांकि उन्होंने पद छोड़ने की पेशकश की है लेकिन पार्टी आलाकमान तय करेगा कि प्रज्वल रेवन्ना को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं।