नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रमंडल चैम्पियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप का मानना है कि वह इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं और सोमवार से जकार्ता में शुरू हो रही विश्व चैम्पियनशिप में अपनी पहचान कायम करने को बेताब हैं।
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रमंडल चैम्पियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप का मानना है कि वह इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं और सोमवार से जकार्ता में शुरू हो रही विश्व चैम्पियनशिप में अपनी पहचान कायम करने को बेताब हैं।
कश्यप ने आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में कहा, “मैं अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में हूं। मेरा मतलब है कि दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों लिन डैन और ली चोंग वेई को देखिए, वे 28 की उम्र के आस-पास अपने सर्वश्रेष्ठ दौर में थे।”
कश्यप ने कहा, “इस समय मैं भी 28 का ही हूं और अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं। बेहतर न कर पाने के पीछे मुझे कोई कारण नहीं नजर आता। मैं अपने शरीर को लेकर बेहतर महसूस कर रहा हूं, मैं पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त हूं। मैं जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करूंगा।”
10वीं विश्व वरीयता प्राप्त कश्यप 81वें विश्व वरीय नीदरलैंड्स के एरिक मीज्स के खिलाफ विश्व चैम्पियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
इससे पहले मीज्स के खिलाफ कश्यप एक मैच खेल चुके हैं जिसमें वह विजयी रहे थे, हालांकि पहले दौर के बाद कश्यप का सफर और कठिन हो जाएगा।
कश्यप ने कहा, “यह निर्भर करता है कि मैं कैसा खेल पाता हूं। इस समय मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। मेरे खिलाफ कुछ कठिन प्रतिद्वंद्वी होंगे। प्री क्वार्टर फाइनल में मुझे केंटो मोमोटा से भिड़ना पड़ सकता है। इस वर्ष मोमोटा कुछ खिताब जीतने में सफल रहे हैं, इसलिए वह आत्मविश्वास से भरे हुए होंगे।”
उन्होंने कहा, “मैं इसे चरण दर चरण विचार करूंगा और बड़े सपने देखने की मूर्खता नहीं करूंगा। कोई भी मैच मेरे फॉर्म और परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। निश्चित तौर पर सभी विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतना चाहते हैं। मैं इसे जीतने के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करूंगा।”
कश्यप ने शानदार अंदाज में वर्ष की शुरुआत की और इंडिया ग्रांप्री. गोल्ड खिताब जीतने में सफल रहे। हालांकि उसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों में तीन पदक जीत चुके कश्यप अपनी लय बरकरार नहीं रख सके।
विश्व चैम्पियनशिप में कश्यप शीर्ष भारतीय खिलाड़ी तीसरे विश्व वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत के साथ खिताब के प्रबल भारतीय दावेदार होंगे। दोनों ही खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के बाद विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले भारत के दूसरे पुरुष खिलाड़ी बनना चाहेंगे।