लंदन, 27 जनवरी (आईएएनएस)। नीदरलैंड्स के स्टार स्ट्राइकर रॉबिन वैन पर्सी इंग्लिश प्रीमियर लीग के अपने क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ अपनी करार अवधि बढ़ने को लेकर अनिश्चितता की स्थिति में हैं।
वैन पर्सी ने स्वीकार किया है कि इस वर्ष उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्हें नहीं पता कि 18 महीने बाद जब उनके करार की अवधि समाप्त हो जाएगी तो क्लब उन्हें नया करार देगा या नहीं।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर लुइस वान गाल के साथ अपने अच्छे संबंधों के आधार पर वैन पर्सी मध्य सत्र तक किसी तरह टीम में बने रहे, लेकिन खराब फॉर्म के कारण अंतत: वान गाल को उन्हें नवंबर में आर्सेनल के खिलाफ मुकाबले से हटाना पड़ा।
वैन पर्सी जारी सत्र में सिर्फ आठ गोल कर सके हैं। शुक्रवार को कैम्ब्रीज युनाइटेड के खिलाफ हुए एफए कप के चौथे चरण के मैच में भी वैन पर्सी ने कई अच्छे मौके गंवा दिए और युनाइटेड को यह मैच ड्रॉ खेलना पड़ा।
वैन पर्सी ने कहा, “इस वर्ष मैंने लगभग 20 मैच खेले और सिर्फ आठ गोल कर सका। इस प्रदर्शन से मैं भी खुश नहीं हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं भविष्य के बारे में नहीं सोच सकता। यह मेरे ऊपर नहीं है। अभी तो मैं क्लब के साथ 18 महीने तक जुड़ा हुआ हूं। उसके बाद क्या होगा मुझे नहीं पता।”