इस्लामाबाद, 3 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची शहर में मंगलवार को एक स्कूल के पास हथगोला फेंका गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
समाचार-पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने भागने से पहले वहां धमकीभरा एक पत्र भी छोड़ा।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला स्कूल के दो भागों के बीच एक रास्ते पर किया गया। स्कूल बंद था और इसलिए परिसर में कोई छात्र अथवा शिक्षक नहीं थे।
प्रांतीय शिक्षा मंत्री निसार अहमद खुहरो ने इस घटना को लेकर कराची पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।
सरकार ने 16 दिसंबर को पेशावर में एक सैनिक स्कूल पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सकूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी है।
सिंध की सरकार ने घोषणा की थी कि केवल वही स्कूल खोले जाने चाहिए, जहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हैं। सरकार ने शहर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में कम अवधि की सुरक्षा योजना लागू करने का भी निर्णय लिया।