मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार करण जौहर को ‘बदलापुर’ फिल्म में वरुण धवन की दमदार अदाकारी पर नाज है।
श्रीराम राघवन निर्देशित ‘बदलापुर’ 20 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी, यामी गौतम व हुमा कुरैशी भी हैं।
करण ने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘बदलापुर’ कमाल की है। वरुण धवन ने गर्व से मेरा सिर ऊंचा कर दिया है।”
उन्होंने नवाजुद्दीन की भी प्रशंसा की है। उन्होंने लिखा, “यह नवाज (नवाजुद्दीन) से बेहतर कोई नहीं कर सकता था। जरूर देखें।”
वरुण ने अपना अभिनय करियर करण की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से शुरू किया। वह अपने फिल्मकार पिता डेविड धवन के निर्देशन की फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ में भी अभिनय कर चुके हैं।