बीजिंग, 4 मार्च (आईएएनएस)। चीन के रक्षा बजट की विकास दर इस साल 10 फीसदी रहेगी, जो पिछले पांच साल में सबसे कम हो सकती है। पिछले साल यह दर 12.2 प्रतिशत थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, देश की शीर्ष विधायिका के वार्षिक सत्र की प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
12वीं राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सभा के तीसरे अधिवेशन से एक दिन पहले प्रवक्ता फू यिंग ने संवाददाताओं से कहा कि समुचित आंकड़े गुरुवार को जारी होने वाली बजट रपट में प्रकाशित किए जाएंगे।
फू ने कहा कि चीन एक बड़ा देश है और इसे एक ऐसी सेना की आवश्यकता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और लोगों की रक्षा कर सके।
फू ने कहा, “सच कहूं तो, समग्र सैन्य उपकरणों के मामले में चीन के सशस्त्र बलों और विदेशी सशस्त्र के बीच अब भी अंतर है। हमें अभी और समय चाहिए।”
उन्होंने कहा कि चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा और इसकी सेना के आधुनिकीकरण के लिए पूंजी की आवश्यकता है।