ढाका, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल ने आईसीसी के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन पर जमकर तीखे हमले किए और कहा कि वह ‘विवादित’ श्रीनिवासन की सरपरस्ती में क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
समाचार वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ के अनुसार, कमाल ने आईसीसी विश्व कप आयोजन समाप्त होने के बाद स्वदेश लौटकर बुधवार को आईसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी।
कमाल ने इसके साथ ही श्रीनिवासन पर जमकर निशाना साधा और कहा, “आईसीसी का पूर्व अक्ष्यक्ष के तौर पर मैं कहना चाहूंगा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और वे सामान्य तरीके से सोचने की काबिलियत खो चुके हैं।”
कमाल ने कहा, “इसमें आईसीसी की गलती नहीं है। इस तरह के एक-दो व्यक्ति ही हैं। मैंने बस उनको हटाने का रास्ता दिखाया है।”
कमाल ने श्रीनिवासन पर निशाना साधते हुए कहा, “श्रीनिवासन खुद अपने देश में विवादों में फंसे हुए हैं। उन पर कई मामले चाल रहे हैं। आपको उन मामलों की गंभीरता पता ही है। अगर वह चैयरमैन बने रहते हैं तो क्रिकेट का भविष्य में क्या हाल होगा?”
गौरतलब है कि श्रीनिवासन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में मैच फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी मामले में फंसे हुए हैं और इसी वजह से उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष पद भी छोड़ना पड़ा।
कमाल वास्तव में विश्व कप के पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को विश्व कप खिताब देने का मौका न मिलने से नाराज हैं। उनका कहना है कि आईसीसी अध्यक्ष के तौर पर विजेता टीम को खिताब देने का वैधानिक हक उनका है, जबकि विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क को खिताब श्रीनिवासन ने दिया।
पुरस्कार वितरण समारोह के बारे में कमाल ने कहा, “जब उन्होंने श्रीनिवासन का नाम पुकारा तो दर्शक चिल्लान लगे ‘यह हमें स्वीकार नहीं है, यह हमें स्वीकार नहीं है’। दर्शकों ने इस दोषी, कुत्सित व्यक्ति पर थू-थू किय। उसके बाद वह चुपचाप मैदान से बाहर चला गया।”
कमाल ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि क्रिकेट की जीत हुई है और सच्चाई खुलकर सामने आ चुकी है। जो बलपूर्वक शासन करना चाहते थे वे हार गए हैं।”