मुंबई, 22 जून (आईएएनएस)। अभिनेता शाहिद कपूर ने फिल्म ‘कबीर सिंह’ से अपने करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग की है। रिलीज वाले दिन ही फिल्म ने 20 करोड़ रुपये का व्यापार कर लिया है।
निर्माताओं के अनुसार, तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ ने शुक्रवार को ओपनिंग वाले दिन ही 20.21 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म ने अपनी जगह भारत की उन फिल्मों की सूची में बना ली है, जिन्होंने इस साल में शुरुआत में ही अच्छी कमाई कर ली है।
ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, “‘कबीर सिंह’ ने अपने पहले दिन शानदार ओपनिंग की है, जो शाहिद कपूर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है (पद्मावत ने पहले दिन 19 करोड़ की कमाई की थी)। युवाओं में इसके प्रति पागलपन नजर आ रहा है,। शुक्रवार को 20.21 करोड़ रुपये का भारतीय व्यापार।”
आदर्श के अनुसार पूरे भारत में करीब 3,123 स्क्रीनों पर फिल्म रिलीज हुई है।