मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाबी पॉप गायक दलेर मेहंदी, पाश्र्वगायिका नेहा कक्कड़, इंडियन ओशन के राहुल राम और बांसुरी वादक रसिका प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में राष्ट्रगान गाएंगे।
दलेर जहां शनिवार को मंच पर मौजूद होंगे, वहीं नेहा रविवार को, राम सोमवार को और रसिका मंगलवार को मंच पर दिखाई देंगी।
कबड्डी मैच का प्रसारण करने वाले स्टार स्पोर्ट्स के प्रमुख नितिन कुकरेजा ने एक बयान में कहा, “इस बार हम राष्ट्रगान को लीग में शामिल कर रहे हैं, ऐसा किसी और खेल में नहीं हुआ है। हर रोज मैच के दौरान देश की प्रतिष्ठित गायन हस्तियां और स्थानीय संगीतकार राष्ट्रगान गाया करेंगे।”
हिंदी फिल्म जगत के महानायक कहे जाने अमिताभ ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रगान गाया था, उनके बाद गायिका सुनिधि चौहान ने मुंबई में और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ गांगुली ने कोलकाता में राष्ट्रगान गाया था।
पीकेएल जुलाई में शुरू हो चुका है। लीग के तहत 37 दिन और रातों के अंदर कबड्डी के 60 मैच आठ शहरों में खेले जाएंगे।