सिडनी, 9 फरवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने इस बात से इंकार किया है कि आईसीसी विश्व कप 2015 के दौरान कप्तानी का बोझ उनके प्रदर्शन पर असर डालेगा।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार दो साल पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले 23 वर्षीय होल्डर को पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। साथ ही विश्व कप के लिए भी उन्हें टीम की कमान सौंपी गई।
होल्डर ने कहा, “यह मेरे लिए बड़ी बात है। मैं 23 साल का हूं और सबसे युवा कप्तान भी। निश्चित रूप से विश्व कप में टीम का अच्छा प्रदर्शन मेरे लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने पहले भी टीमों का नेतृत्व किया है। वेस्टइंडीज के अंडर-19 टीम का मैं कप्तान था और वेस्टइंडीज-ए टीम का उपकप्तान भी रह चुका हूं। ऐसे में यह मेरे लिए कोई नया काम नहीं है।”
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में कैरेबियाई टीम द्वारा भारत दौरा बीच में रद्द किए जाने के बाद पैदा हुई स्थितियों के बीच ड्वायन ब्रावो की जगह होल्डर को कप्तानी सौंपी गई।