चंडीगढ़, 24 मार्च- किक्रेट के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव का घरेलू मैदान मंगलवार को अस्थायी जेल में बदल गया। कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को यहां हिरासत में रखा गया। चंडीगढ़ शहर में सेक्ट-16 स्थित ग्राउंड क्रिकेटर कपिल देव, युवराज सिंह और हरभजन सिंह का घरेलू मैदान है।
20 हजार से अधिक लोगों की क्षमता वाला यह क्रिकेट स्टेडियम 15.32 एकड़ में फैला है। पुलिस ने कहा कि कर्फ्यू के मानदंड़ों का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
पंजाब में कोविड-19 संक्रमण के सात मामले सामने आए हैं। ऐसे में पंजाब के गवर्नर व प्रशासक चंडीगढ़ वी. पी. सिंह बदनौर ने सोमवार आधी रात से शहर में एहतियात के तौर पर अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया था।
पुलिस महानिदेशक को उन्होंने बिना ढिलाई के कर्फ्यू लागू करने का निर्देश दिया है।