नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। विदेशों में अध्ययन का सपना संजोये युवाओं के लिए कनाडा की 30 टॉप यूनिवर्सिटी एवं कालेज यहां शनिवार को चार्म्स कनाडा शिक्षा मेला में जुटेंगे। इस दौरान कनाडा में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को उचित सलाह दी जाएगी और उनकी शंकाओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
चार्म्स एजुकेशन एंड इमीग्रेशन सर्विसेज के एमडी राहुल पैतका ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जो छात्र कनाडा में अध्ययन करना चाहते हैं उनके लिए यह मेला लाभकारी होगा। उनको यहां पर कॉलेजों व विविध कोर्स व फीस आदि की सही जानकारी मिलेगी। मेले में स्कॉलरशिप, एप्लीकेशन फीस, ऑन द स्पॉट एडमिशन जैसी सभी जानकारी मिलेंगी। स्टूडेंट वीजा प्रोसेसिंग के बारे में अद्यतन जानकारी, न्यूनतम अंग्रेजी लैंग्वेज, एकेडेमिक जानकारी भी दी जाएगी।
नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित होटल पिकेडिली में शनिवार को आयोजित मेले के बारे में राहुल पैतका ने बताया कि कनाडा में दूसरे देशों की तुलना में कम खर्च में शिक्षा मिलती है। पेपर वर्क में काफी कम पैसे लगते हैं। स्टूडेंट्स को अपने सेविंग अकाउंट से गारंटीड इनवेस्टमेंट सर्टिफिकेट के लिए 10 हजार डॉलर डिपॉजिट करने होते हैं। इसके अलावा, स्टूडेंट्स कनाडा में कॉलेज से बाहर हर हफ्ते बीस घंटे तक काम कर सकते हैं।
कनाडा में वर्ष 2022 तक दुनिया भर से 4,00,000 छात्रों के पहुंचने का अनुमान है। इनमें सबसे अधिक संख्या भारतीय छात्रों की होगी। कनाडा में 2013 में 31,000 भारतीय छात्रों ने नामांकन लिया है। कनाडा में पढ़ाई के मामले में, चीन के बाद, भारत दूसरा बड़ा देश है। भारतीय छात्र कनाडा में पढ़ने-रहने पर हर साल कुल करीब 91.76 करोड़ डॉलर खर्च करते हैं, जो कि प्रति छात्र प्रति वर्ष करीब 31,720 डॉलर बैठता है।
कनाडा के शिक्षा अधिकारियों में शॉन एथियर, डैरेलिन अल्ड, एली मॉरो, करुणा औस्मन, ब्रुक क्लेसन, कैल्सी फिलिप्स तथा लीह इस्जाकोवित्स संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से मौजूद थे।