टोरंटो, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। कनाडा में पहले यौन संचरित जीका वायरस मामले की पुष्टि हुई है। यह पुष्टि ओंटारियो के एक स्थानीय निवासी में हुई है, जिसका साथी जीका प्रभावित देश की यात्रा कर वापस लौटा था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कनाडा पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने सोमवार को कहा कि यह मामला उस वक्त सामने आया, जब नेशनल माइक्रोबायोलॉजी लैबोरेटरी में यौन संचरित जीका संक्रमण के एक अन्य मामले की जांच की जा रही थी।
पीड़ित की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।
अब तक कुल मिलाकर 55 कनाडाई इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। ये सभी लोग प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा के दौरान संक्रमित हुए थे। इनमें ब्रिटिश कोलंबिया की दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं।
एजेंसी ने कहा कि कनाडा ने स्थानीय स्तर पर मच्छर से होने वाले मामले की पुष्टि नहीं की है और फिलहाल देश में यह जोखिम कम है।
एजेंसी ने गर्भवती महिलाओं और गर्भधारण की योजना बना रहीं महिलाओं से वायरस प्रभावित देशों की यात्रा न करने का आग्रह किया है।
साथ ही एजेंसी ने कहा है कि अगर यात्रा को टाला या स्थगित नहीं किया जा सकता है तो गर्भवती महिलाओं को अपनी और अपनी संतान की सुरक्षा के लिए मच्छर से बचाव वाले उपायों का सख्ती से पालन करना चाहिए।