चंडीगढ़, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह को कनाडा में अपनी राजनीतिक रैलियां रद्द करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। कुछ संगठनों ने कनाडा सरकार के समक्ष इन रैलियों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी।
अमरिंदर के प्रवक्ता ने यहां कहा, “कनाडा के विदेश मंत्रालय के आग्रह पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति (पीपीसीसी) के अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के उपनेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टोरंटो और वैंकूवर में अपनी राजनीतिक रैलियों की योजना रद्द कर दी है।”
प्रवक्ता ने कहा कि विदेश सचिव एस.जयशंकर ने अमरिंदर सिंह को सूचित किया कि है कि कनाडा की वैश्विक मामलों की नीति कनाडा में विदेशी सरकारों और लोगों द्वारा चुनाव अभियान को रोकती है।
प्रवक्ता ने बताया, “अमरिंदर का राजनीतिक सम्मेलन कनाडा के नियमों के खिलाफ हो सकता था, इसलिए उन्होंने इन्हें रद्द करने का फैसला किया है।”
मानवाधिकार मामलों की संस्था सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने अमरिंदर सिंह की चुनावी गतिविधियों के खिलाफ कनाडा सरकार के पास शिकायत दर्ज कराई थी।