विनिपेग (कनाडा), 16 जून (आईएएनएस)। मेजबान कनाडा और चीन की टीमें यहां जारी महिला फुटबाल विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल दौर में पहुंच गई हैं।
कनाडा को सोमवार को खेले गए ग्रुप-ए मुकाबले में नीदरलैंड्स ने 1-1 से बराबरी पर रोका जबकि चीन को भी न्यूजीलैंड के हाथों 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा।
इन दोनों टीमों के खाते में चार-चार अंक हैं और दोनों एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ अगले दौर में पहुंचने में सफल रही हैं।
दूसरी ओर, नीदरलैंड्स टीम अपने पिछले मैच में चीन से हार गई थी लेकिन उसके भी अंतिम-16 दौर में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है।
अब 20 जून को चीन का सामना ग्रुप सी में स्विट्जरलैंड और कैमरून के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा जबकि कनाडा की टीम तीसरे स्थान पर आने वाली चार टीमों में से किसी एक से भिड़ेगी।