गुरमुख सिंह
गुरमुख सिंह
टोरंटो, 12 नवंबर (आईएएनएस)। कनाडा के नवनियुक्त सिख रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन को अपनी ही सेना के एक अधिकारी के नस्लभेदी हमले का सामना करना पड़ा।
रपटों में बताया गया है कि वालकारटियर के कनाडाई सैनिक ठिकाने के एक गैर कमीशन अधिकारी ने 5 नवंबर को फेसबुक पोस्ट में सज्जन को नस्लभेदी टिप्पणी का निशाना बनाया। इससे एक दिन पहले ही सज्जन ने रक्षा मंत्री की शपथ ली थी। टिप्पणी को बाद में हटा लिया गया।
द ग्लोब के अनुसार सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के खराब लोगों के लिए सेना में कोई जगह नहीं है।
उन्होंने कहा, “नस्लभेदी सोच सेना और प्रभावी सैन्य सेवा के मूल्यों से मेल नहीं खाती। ऐसी सोच दिखाने वाली किसी भी बात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”