Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » कतर से मेजबानी छिनी तो आस्ट्रेलिया तैयार

कतर से मेजबानी छिनी तो आस्ट्रेलिया तैयार

मेलबर्न, 4 जून (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार आरोपों के कारण अगर कतर से 2022 फीफा विश्व कप की मेजबानी छीनी जाती है तो इसके आयोजन के लिए आस्ट्रेलिया तैयार है।

मौजूदा विवाद के कारण फीफा के कई सीनियर अधिकारी गिरफ्तार किए गए हैं और प्रमुख सेप ब्लाटर अपने इस्तीफे की घोषणा कर चुके हैं। इसके बाद से कतर से मेजबानी छीने जाने की सम्भावना बढ़ गई है।

आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के खेल मंत्री जॉन इरेन ने कहा कि अगर कतर से मेजबानी छीनी जाती है तो आस्ट्रेलिया विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार है।

इरेन ने कहा, “हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं। हम आगे आकर पहल करेंगे। हम इस समस्या का हल निकालेंगे।”

इरेन ने कहा कि आस्ट्रेलिया की मेजबानी की दावेदारी में दम है क्योंकि वह इसकी क्षमता रखता है।

उल्लेखनीय है कि 2022 फीफा विश्व कप के लिए आस्ट्रेलिया ने दावेदारी पेश की थी लेकिन कतर ने उसे हराते हुए यह मेजबानी हासिल की थी।

कतर से मेजबानी छिनी तो आस्ट्रेलिया तैयार Reviewed by on . मेलबर्न, 4 जून (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार आरोपों के कारण अगर कतर से 2022 फीफा विश्व कप की मेजबानी छीनी जाती है तो इसके आयोजन के लिए आस्ट्रेलिया तैयार है।मौजूदा विवाद मेलबर्न, 4 जून (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार आरोपों के कारण अगर कतर से 2022 फीफा विश्व कप की मेजबानी छीनी जाती है तो इसके आयोजन के लिए आस्ट्रेलिया तैयार है।मौजूदा विवाद Rating:
scroll to top