दोहा, 29 मई (आईएएनएस)। फीफा को लेकर चल रहे ताजा घटनाक्रम के बीच कतर ने फीफा विश्व कप-2022 की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी की वैधता का बचाव किया है।
कतर को फीफा विश्व कप-2022 की मेजबानी मिल चुकी है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कतर विश्व कप आयोजन समिति ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “हम दोहराना चाहेंगे कि हमने हर तरह की जांच में पूरा सहयोग दिया, जो फीफा विश्व कप-2018 और फीफा विश्व कप-2022 की मेजबानी प्रक्रिया को लेकर शुरू की गई थी और यदि फिर से अनुरोध किया जाता है तो हम आगे भी सहयोग देने के लिए तैयार हैं।”
वक्तव्य में आगे कहा गया है, “फीफा विश्व कप की मेजबानी करने का हमारा उद्देश्य खेल की शक्ति का उपयोग कर लोगों को एकजुट करना है और अपने क्षेत्र में फुटबाल के दीवानों को वैश्विक दर्शक के रूप में साबित करना है।”
गौरतलब है कि कतर की ओर से जारी यह बयान अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा फीफा में 1990 के बाद से हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद आए हैं।
अमेरिकी न्याय विभाग के अनुरोध पर बुधवार को स्विट्जरलैंड में फीफा के सात अधिकारियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।