Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » ‘कतर को विश्व कप-2022 का मेजबान चुना जाना अवैध’

‘कतर को विश्व कप-2022 का मेजबान चुना जाना अवैध’

स्ट्रासबर्ग (फ्रांस), 28 जनवरी (आईएएनएस)। यूरोपीय परिषद की संसदीय सभा (पेस) की एक समिति ने 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप की मेजबानी कतर को दिए जाने को अवैध बताया है।

समिति के अनुसार, नई साफ-सुथरी प्रक्रिया के तहत फिर से मतदान कराकर फीफा विश्व कप-2022 के मेजबान का चयन किया जाना चाहिए, क्योंकि अवैध तरीके से भुगतान किए जाने के कारण कतर ने ‘अवैध’ रूप से मेजबानी की दावेदारी जीती।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इंग्लैंड के माइकल कोनार्टी द्वारा तैयार पेस की संस्कृति, विज्ञान, शिक्षा एवं मीडिया समिति की रिपोर्ट को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है।

कोनार्टी ने अपनी रिपोर्ट स्वीकार होने के बाद मंगलवार को कहा, “विश्व कप-2022 के मेजबान को चुनने की प्रक्रिया प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाली थी, इसलिए कतर का मेजबान चुना जाना अवैध है।”

कोनार्टी ने कहा, “मुझे इस मामले में रिश्वतखोरी के गंभीर सबूत मिले हैं। इससे पता चलता है कि मेजबान चुनने की प्रक्रिया गलत थी, और फीफा के अपने नियमों के तहत भी इस प्रक्रिया को अवैध ठहराने के अनेक सबूत हैं।”

पेस द्वारा मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस भ्रष्टाचार के कारण ही मेजबानी के अन्य दावेदारों को शुरुआती चरण में ही छांट दिया गया, जिसमें जापान, दक्षिण कोरिया और आस्ट्रेलिया जैसे मजबूत दावेदार भी शामिल हैं।

‘कतर को विश्व कप-2022 का मेजबान चुना जाना अवैध’ Reviewed by on . स्ट्रासबर्ग (फ्रांस), 28 जनवरी (आईएएनएस)। यूरोपीय परिषद की संसदीय सभा (पेस) की एक समिति ने 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप की मेजबानी कतर को दिए जाने को अवैध ब स्ट्रासबर्ग (फ्रांस), 28 जनवरी (आईएएनएस)। यूरोपीय परिषद की संसदीय सभा (पेस) की एक समिति ने 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप की मेजबानी कतर को दिए जाने को अवैध ब Rating:
scroll to top