नई दिल्ली – उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से कई राज्यों में लोग ठिठुर रहे हैं, सर्दी से बचने के लिए दिन में भी आग का सहारा लेना पड़ रहा है. नोएडा और आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ रही ठंड ने प्रशासन को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है. गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश जारी किया है. यह फैसला घने कोहरे और तेज सर्दी के चलते लिया गया है. इसके अलावा, आदेश न मानने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान भी रखा गया है.
इस समय नोएडा में न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. शीतलहर और ठंडी हवाओं ने हालात और भी कठिन बना दिए हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक सर्दी और कोहरे के इसी स्तर पर बने रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही, तेज हवाओं और बारिश के भी आसार हैं, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.