नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के कडप्पा हवाईअड्डे का उद्घाटन सात जून को होगा। यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान से मिली।
इस हवाईअड्डे का विकास 42 करोड़ रुपये में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने किया है।
मंत्रालय ने कहा कि उद्घाटन समारोह में नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू पहुंचेंगे।
बयान में कहा गया है, “इस हवाईअड्डे पर पहली उड़ान बेंगलुरू से सात जून को सुबह 11.30 बजे उतरेगी।”
बयान के मुताबिक, यह हवाईअड्डा एक साथ 100 यात्रियों को सेवा दे पाने में सक्षम है।
हवाईअड्डे पर एटीआर-72 श्रेणी के विमान उतर पाएंगे।
यात्रियों का दबाव बढ़ने के बाद हवाईअड्डे को एयरबस ए320 श्रेणी के विमानों के लायक बनाया जाएगा।