वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए अंडर-रिकवरी 72,314 करोड़ रुपये रही है। 2013-14 के पूरे वर्ष के लिए यह राशि 1,39,869 करोड़ रुपये रही थी।
सोमवार को जारी सूचना के अनुसार, भारतीय बॉस्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय दैनिक कीमत 30 अक्टूबर को 44.72 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी।
कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 29 अक्टूबर को 44.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी। रुपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत 30 अक्टूबर को घटकर 2916.51 रुपये प्रति बैरल हो गई। 29 अक्टूबर को यह कीमत 2990.59 रुपये प्रति बैरल थी। 30 अक्टूबर को रुपया कमजोर होकर 65.22 प्रति अमेरिकी डॉलर पर बंद हुआ था, जबकि 29 अक्टूबर को यह 65.15 पर था।