दिल्ली -देशभर के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी के प्रकोप के चलते लोगों की परेशानिया बढ़ी हुई हैं. गर्मी के कहर के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मई का महीना लगभग खत्म होने को है पर लोगों को गर्मी से कोई राहत मिल नहीं पाई है. देश की राजधानी समेत पूरे उत्तरी भारत में गर्मी ने अपना प्रचंड कहर मचाया हुआ है. सोमवार को दिल्ली का पारा 48.08 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा तो वहीं राजस्थान के कई हिस्सों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया. मौसम विभाग ने दिल्ली में गर्मी का रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली वालों को गर्मी से कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार हैं राजस्थान के कई हिस्सो के समेत, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में लोग भीषण गर्मी से परेशान रहेंगे. IMD ने इन राज्यों के लोगों को गर्मी को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ये लोग घर से कम से कम बाहर निकले, खुद को हाईड्रेट रखें. बीमारी से बचने के लिए धूप में छाता लेकर बाहर निकलें.