Cold Wave Alert: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार घने कोहरे की परत छाई हुई है. इसकी वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है. दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में भयंकर शीतलहर चल रही है, जहां न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगातार पांचवे दिन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अधिकतर स्थानों के तापमान से भी कम रहा. दिल्ली और नोएडा में शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, घने कोहरे की वजह से आज सुबह साढ़े पांच बजे भटिंडा में 0 मीटर, अमृतसर में 25 और अंबाला में 25-25 मीटर, हिसार में 50 मीटर, दिल्ली (सफदरजंग) में 25 मीटर, दिल्ली (पालम) में 50 मीटर, आगरा-0 मीटर, लखनऊ (अमौसी)-0 मीटर, वाराणसी (बाबतपुर)-25 मीटर, बरेली-50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. इसके अलावा आज सुबह 5:30 बजे बहराइच-50 मीटर, प्रयागराज-50 मीटर दृश्यता दर्ज की गई. बिहार में भागलपुर-25 मीटर, पूर्णिया और गया-50-50 मीटर, पटना-50 मीटर, राजस्थान के गंगानगर -25 मीटर दृश्यता दर्ज की गई.