नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। विजय चौक पर कई तरह की धुनों के सम्मिश्रण और कई तरह के वाद्य यंत्रों की संगीतमय प्रस्तुति इस बार के बीटिंग रिट्रीट की खासियत रही। कई अर्थो में विशेष रही इस बिटिंग रिट्रीट के साथ शुक्रवार को गणतंत्र दिवस का समापन हो गया।
यह पहली बीटिंग रिट्रीट थी जिसमें भारतीय वाद्य यंत्रों और शास्त्रीय संगीत को इसमें खास जगह मिली। कुल 26 धुनों में से 20 धुनें भारतीय संगीतकारों ने तैयार की थीं। भारतीय वाद्य यंत्र से ‘भारत हमको जान से प्यारा है’ की धुन बजाई गई।
समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, तीनों सेनाओं के प्रमुख, कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ विदेश राजनयिक भी मौजूद थे। राष्ट्रपति अपनी पारंपरिक बग्घी में समारोह में पहुंचे।
बीटिंग रिट्रीट में 15 मिलेट्री बैंड और 21 पाइप एंड ड्रम बैंड ने हिस्सा लिया। पहली बार मिलिट्री बैंड ने भारतीय शास्त्रीय धुनें बजाईं। इस बार की एक खासियत यह भी रही कि पहली बार इसमें राज्यों और अर्धसैनिक बलों को भी मौका दिया गया।