सियोल, 27 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने कंबोडिया की सरकार से आग्रह किया है कि अमेरिकी फिल्म ‘द इंटरव्यू’ का प्रदर्शन प्रतिबंधित का दिया जाए।
उत्तर कोरिया ने कहा है कि फिल्म में उसके नेता किम जोंग-उन को गलत तरीके से पेश किए गए हैं, लिहाजा इस फिल्म के वितरण से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचा सकता है।
दक्षिण कोरिया के सरकारी प्रसारक केबीएस द्वारा सोमवार जो जारी रपट के अनुसार, कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह स्थित उत्तर कोरियाई दूतावास ने कंबोडिया के विदेश मंत्रालय को एक नोट भेजकर सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की हास्य फिल्म ‘द इंटरव्यू’ का वितरण रोकने के लिए कदम उठाने को कहा है।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, उत्तर कोरिया ने अमेरिका की ओर इशारा करते हुए कहा है कि सेथ रोजेन व जेम्स फ्रैंको अभिनीत इस फिल्म का वितरण शत्रुओं द्वारा किया गया है, और इस फिल्म के प्रचार-प्रसार से उत्तर कोरिया व कंबोडिया के संबंधों को नुकसान पहुंच सकता है।
‘द इंटरव्यू’ में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को हास्यास्पद ढंग से पेश किया गया है।