औरंगाबाद, 31 जुलाई (आईएएनएस)। यहां चिखलथाना हवाईअड्डे के निदेशक को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक शिकायत के मुताबिक, आलोक वाष्र्णेय ने 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें देर शुक्रवार रिश्वत की पहली किश्त लेते गिरफ्तार कर लिया।
लगभग तीन घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें आगे की पूछताछ के लिए पुणे ले जाया गया। उन पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आरोप लगाया गया है।
मुंबई की एक कंपनी ने शिकायत की थी कि वाष्र्णेय हवाईअड्डे पर उसके कर्मचारियों को ‘नान शेड्यूल’ उड़ानों के ग्राउंड हैंडलिंग कार्यो के संचालन की अनुमति देने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं।
सीबीआई ने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के कार्यालयों के साथ ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद और उत्तर प्रदेश के वाराणासी स्थित उनके घरों पर भी छापे मारे हैं।
सीबीआई ने नोएडा और गुड़गांव में दो फ्लैट की खरीद से संबंधित दस्तावेज समेत कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं।