बार्सिलोना, 26 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेन के स्टार फॉर्मूला-1 चालक अलोंसो की टीम मैक्लारेन ने गुरुवार को कहा कि अलोंसो को अब ‘कोई चोट नहीं है’ तथा एफ-ए सत्र के पहले रेस आस्ट्रेलियन ग्रांप्री. से वह इस सत्र की शुरुआत कर सकते हैं।
गौरतलब है कि बीते रविवार को अभ्यास रेस के दौरान अलोंसो की कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई और अलोंसो को दुर्घटनास्थल से हेलीकॉप्टर के जरिए तुरंत अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
अस्पताल में तीन दिन के उपचार के बाद हालांकि अलोंसो को अस्पातल से बुधवार को छुट्टी मिल गई और वह खुद पैदल चलकर अस्पताल से बाहर आए।
समाचार चैनल बीबीसी के वेब संस्करण पर प्रसारित रपट में मैक्लारेन के अध्यक्ष रॉन डेनिस के हवाले से कहा गया है, “दुर्घटना के बाद अलोंसो कुछ सेकेंड के लिए चेतनाशून्य हो गए थे। अलोंसो के रेस में हिस्सा लेने पर अंतिम निर्णय चिकित्सकों की सलाह के आधार पर ही लिया जाएगा हालांकि अलोंसो पूरी तरह स्वस्थ हैं।”
डेनिस ने कहा, “अलोंसो को हालांकि एफआईए की पूरी जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा, और मुझे कोई वजह नहीं दिखाई देती कि वह इस जांच में खरे न उतरें। लेकिन अंतिम निर्णय मुझे नहीं करना।”