जेनेवा, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को ओलम्पिक खेलों-2024 की मेजबानी के लिए पांच दावेदार होने की घोषणा की।
समयावधि के भीतर दावेदारी का आवेदन करने वाले ये पांचों शहर अब ओलम्पिक की रेस में आ गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ये पांच शहर हैं, बुडापेस्ट (हंगरी), हैम्बर्ग (जर्मनी), लॉस एंजेलिस (अमेरिका), पेरिस (फ्रांस) और रोम (इटली)।
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा, “हम मेजबानी की दौड़ में शामिल इन बेहद योग्य और पेशेवर उम्मीदवारों का स्वागत करते हैं। आवेदन की नई प्रणाली के तहत आईओसी मानकर चल रही है कि पांचों दावेदार ओलम्पिक एजेंडा-2020 को अपनाएंगे। सभी दावेदारों के लिए स्थायित्व और विरासत मानक होंगे।”
ओलम्पिक एजेंडा-2020 मेजबानी के दावेदार शहरों को दावेदारी प्रक्रिया के तहत खर्च होने वाली राशि में कटौती का मौका देता है। उदाहरण के लिए दावेदार शहरों द्वारा दावेदारी के लिए दी जाने वाली प्रस्तुतियों की संख्या नौ से घटाकर तीन कर दी गई है।
इसके अलावा आईओसी ने प्रस्तुति के लिए प्रतिनिधिमंडल दल का यात्रा खर्च अपने ऊपर ले लिया है, इसके अलावा दावेदार शहर के दावे की जांच के लिए होने वाले दौरों का खर्च भी आओसी ही वहन करेगा।
ओलम्पिक खेलों-2024 के आयोजन के लिए आईओसी आयोजन समिति को 1.7 अरब डॉलर का योगदान देगी।