नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया है और टीम की कोशिश अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ने की होगी। यह कहना है टीम की कप्तान रितु रानी का।
नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया है और टीम की कोशिश अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ने की होगी। यह कहना है टीम की कप्तान रितु रानी का।
भारतीय टीम ने पिछले साल जुलाई में हॉकी वर्ल्ड लीग में पांचवां स्थान हासिल कर ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया था।
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के यूरो हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय टीम को रियो का टिकट मिला था। दोनों ही टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थीं, जिससे भारत के ओलम्पिक में खेलने का रास्ता साफ हो गया था।
रितु ने कहा कि उनकी टीम खेलों के महाकुंभ में अच्छे प्रदर्शन को तैयार है, साथ ही उनका कहना कि पहले मैच पर काफी कुछ निर्भर करता है।
उन्होंने कहा, “हमें पहले मैच में अच्छा करना होगा। अगर हम जीतते हैं तो हमारी कोशिश जीत के क्रम को जारी रखने की होगी।”
इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1980 में मास्को में हुए ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लिया था।
रितु ने कहा कि उनका लक्ष्य ओलम्पिक में शीर्ष छह में जगह बनाना होगा।
उन्होंने कहा, “हम मैच दर मैच आगे बढ़ेंगे। हम ज्यादा दूर की नहीं सोच रहे हैं।”
ओलम्पिक में खेलना अपना सपना बताते हुए रितु ने कहा, “पहले हमारा सपना ओलम्पिक में क्वालीफाई करना था। अब हमारी कोशिश ओलम्पिक में अच्छा खेलने और शीर्ष छह में जगह बनाने की होगी।”
रियो ओलम्पिक में भारतीय टीम को ग्रुप बी में अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और जापान जैसी दिग्गज टीमों के साथ रखा गया है।
भारतीय टीम इस समय अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा जारी की गई रैंकिंग में 13वें स्थान पर है। जबकि अर्जेटीना दूसरे, आस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर हैं।
रितु ने हालांकि कहा कि नवंबर में अर्जेटीना के दौरे पर शीर्ष टीमों के साथ खेलने से टीम के खिलाड़ियों में काफी आत्मविश्वास आया है।
भारत ने अर्जेटीना के खिलाफ हुए मैच में 2-2 से ड्रॉ खेला था, जबकि आस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूट आउट में शिकस्त दी थी।
रितु ने कहा, “हम काफी मेहनत कर रहे हैं। हमारा ध्यान फिटनेस पर भी है। हमारी फिटनेस में पहले से काफी सुधार आया है। हमें ओलम्पिक में मजबूत टीमों के साथ खेलना है तो हमें पूरी तरह से तैयार रहना पड़ेगा।”
रियो ओलम्पिक से पहले भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है और उसके बाद कई और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना है।
रितु ने कहा, “ओलम्पिक को वह बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रहीं है और उनकी टीम की कोशिश कड़ी मेहनत कर अच्छे प्रदर्शन की होगी।”