रियो डी जनेरियो, 17 अगस्त (आईएएनएस)। ओलम्पिक रोड साइक्लिंग टेस्ट इवेंट को कवर करने के लिए रियो डी जनेरियो सिटी हॉल द्वारा नियुक्त एक वीडियो प्रोडक्शन टीम को कुछ लुटेरों ने प्रतियोगिता के दौरान लूट लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ब्राजील में आई एक मीडिया रपट में बताया गया है कि लूटपाट की घटना रविवार को प्रतियोगिता शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही हुई।
साइकिल रेस को शूट करने के लिए पांच फोटोग्राफरों और कैमरामैन का एक समूह एक टनल पर था लेकिन मोटरसाईकिल सवार दो हथियारबंद लुटेरों ने उनके कैमरे और मोबाइल फोन लूट लिए।
लूटपाट के दौरान कोई भी पत्रकार इसका विरोध नहीं कर पाया।
दक्षिण अमेरिका में पहली बार होने वाले ओलम्पिक खेलों की तैयारी में जुटा रियो डी जनेरियो में इन दिनों टेस्ट इवेंट चल रहे हैं, जिसमें 45 स्पर्धाएं होंगी और इसमें इंटरनेशनल रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता भी शामिल है।
रविवार को जब रियो में ओलम्पिक टेस्ट इवेंट का आयोजन हो रहा था, उसी समय यहां सरकार विरोधी प्रदर्शन भी जारी था। लोग ओलम्पिक के आयोजन को लेकर लगातार सरकार का विरोध कर रहे हैं।
रियो में सड़कों पर होने वाले अपराध हमेशा से ही बड़ा मुद्दा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि वह ओलम्पिक की सुरक्षा हेतु 85,000 सुरक्षा बलों को नियुक्त करेंगे।