वैटिकन सिटी, 3 अगस्त (आईएएनएस)। सर्वोच्च ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने बुधवार को रियो ओलम्पिक में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों से खेलों के दौरान मानवजाति को एकता का संदेश देने की अपील की।
ब्राजील के महानगर रियो डी जेनेरियो में शुक्रवार से ओलम्पिक खेलों की शुरुआत हो रही है जिसमें पूरे विश्व के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सप्ताहिक आम सभा में पोप ने ओलम्पिक में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों से पदक को परम पुरस्कार न मानते हुए एक ऐसी सभ्यता को अपनाने की बात कही है जिसमें एकता को तरजीह दी जाए।
पोप ने कहा है कि एक ऐसे समाज का निर्माण करना मुमकिन है जहां यह मान्यता हो कि हर व्यक्ति संस्कृति, शरीर के रंग, धर्म से परे एक ही मानव समाज का हिस्सा है।
पिछले सप्ताह पोलैंड से लौटने के बाद यह पोप की पहली आम सभा थी।