रियो डी जेनेरियो, 24 नवंबर (आईएएनएस)। सात देशों की आठ टीमें मंगवार से शुरू हो रहे आधिकारिक 2016 हॉकी टेस्ट इवेंट में हिस्सा लेंगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विश्व स्तर पर 32वें स्थान पर काबिज मेजबान ब्राजील पुरुषों के टूर्नामेंट में चिली (25वीं रैंक) से भिड़ेगा, जबकि त्रिनिदाद और टोबैगो (33वीं रैंक) का सामना मेक्सिको (35वीं रैंक) से होगा।
शनिवार को मेडल मैचों की शुरुआत से पहले टीमें रोबिन राउंड में खेलेंगी।
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) खेल निदेशक डेविड ल्यूक्स ने कहा कि इस इवेंट को एक्वी रियो अंतर्राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के नाम से भी जाना जाता है और यह आयोजकों को डियोडोरो ओलंपिक पार्क के स्थल की स्थिति जांचने और इसमें सुधार के लिए अवसर भी प्रदान करेगा।
ल्यूक्स ने वेबसाइट ‘रियो 2016 डॉट कॉम’ को बताया, “इस इवेंट से हमें कई छोटे-मोटे मुद्दे सुलझाने में मदद मिलेगी और न केवल अगले साल, बल्कि आगे भी शानदार स्थलों के सुधार में मदद मिलेगी।”
रियो इस सप्ताह ओलंपित बैडमिंटन और केनोए स्लालोम टेस्ट इवेंटों का भी आयोजन करेगा।