दुनिया एक तरफ जहां क्रिसमस और न्यू ईयर का इंतजार कर रही है, वहीं कोरोना वायरस का नया वैरिएंट अमिक्रोन जश्न का फीका करने में जुटा है। ताजा खबर है कि ओमिक्रोन वायरस के कारण क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर लॉकडाउन (Christmas lockdown) लगाने वाला नीदरलैंड दुनिया का पहला देश बन गया है। नीदरलैंड की तरह अमेरिका, ब्रिटेन समेत दर्जनों देश ऐसे हैं जहां ओमिक्रोन का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ अन्य देश भी सख्त लॉकडाउन (Christmas lockdown) का ऐलान कर सकते हैं। यहां पढ़िए Christmas lockdown से जुड़ी ताजा जानकारी.ताजा खबरेंबड़ी खबरेंकोरोना वायरसमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़देशविदेशखेलमनोरंजनबिज़नेसटेक्नोलॉजीधर्मराशिफलविचारशिक्षानईदुनिया विशेष
होम / विदेश
Christmas lockdown: ओमिक्रोन के कारण नहीं मनेगा क्रिसमस व न्यू ईयर, इस देश ने लगाया सख्त लॉकडाउन
Christmas lockdown: नीदरलैंड्स में सभी गैर-जरूरी दुकानें और सेवाएं रविवार से 14 जनवरी तक बंद रहेंगी। स्कूल भी 9 जनवरी तक बंद हैं।
Updated: | Sun, 19 Dec 2021 11:27 AM (IST)
Christmas lockdown: ओमिक्रोन के कारण नहीं मनेगा क्रिसमस व न्यू ईयर, इस देश ने लगाया सख्त लॉकडाउन
Christmas lockdown: दुनिया एक तरफ जहां क्रिसमस और न्यू ईयर का इंतजार कर रही है, वहीं कोरोना वायरस का नया वैरिएंट अमिक्रोन जश्न का फीका करने में जुटा है। ताजा खबर है कि ओमिक्रोन वायरस के कारण क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर लॉकडाउन (Christmas lockdown) लगाने वाला नीदरलैंड दुनिया का पहला देश बन गया है। नीदरलैंड की तरह अमेरिका, ब्रिटेन समेत दर्जनों देश ऐसे हैं जहां ओमिक्रोन का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ अन्य देश भी सख्त लॉकडाउन (Christmas lockdown) का ऐलान कर सकते हैं। यहां पढ़िए Christmas lockdown से जुड़ी ताजा जानकारी
नीदरलैंड्स ने लगाया Christmas lockdown
प्रधानमंत्री मार्क रूट ने शनिवार को कहा कि अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रोन कोरोना वायरस संस्करण के कारण नीदरलैंड में क्रिसमस और नए साल की अवधि में सख्त तालाबंदी लगा रहा है। रेस्तरां, हेयरड्रेसर, संग्रहालय और जिम सहित सभी गैर-जरूरी दुकानें और सेवाएं रविवार से 14 जनवरी तक बंद रहेंगी। सभी स्कूल कम से कम 9 जनवरी तक बंद रहेंगे।