Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » ओमान के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे झिंगन

ओमान के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे झिंगन

बेंगलुरू, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के डिफेंडर संदेश झिंगन गुरुवार को बेंगलुरू के कांतिरावा स्टेडियम में ओमान के खिलाफ विश्व कप-2018 के क्वालीफायर मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। कोच स्टेफेन कांस्टेनटाइन ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

झिंगन को ओमान और गुवाम के खिलाफ मैचों के लिए 26 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि चोट के कारण वह दूसरे मैच में भी नहीं खेल सकेंगे।

कांस्टेनटाइन ने बताया कि कंधे में लगी चोट कारण 21 वर्षीय झिंगन का ऑपरेशन किया जाना है। झिंगन को यह चोट पिछले साल इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलते हुए लगी थी। झिंगन ने आईएसएल में केरला ब्लास्टर्स की ओर से हिस्सा लिया था।

गोल डॉट कॉम के अनुसार कांस्टेनटाइन ने कहा, “झिंगन ओमान के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। उन्होंने आईएसएल में पिछले साल खेलते हुए अपना कंधा चोटिल कर लिया था और इसके इलाज के लिए उनका ऑपरेशन किया जा सकता है।”

झिंगन आईएसएल में ब्लास्टर्स के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में एक साबित हुए और हाल में आई-लीग में स्पोर्टिग क्लब डी गोवा के अभियान में भी अहम भूमिका निभाई।

ओमान के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे झिंगन Reviewed by on . बेंगलुरू, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के डिफेंडर संदेश झिंगन गुरुवार को बेंगलुरू के कांतिरावा स्टेडियम में ओमान के खिलाफ विश्व कप-2018 के क्वालीफायर मैच बेंगलुरू, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के डिफेंडर संदेश झिंगन गुरुवार को बेंगलुरू के कांतिरावा स्टेडियम में ओमान के खिलाफ विश्व कप-2018 के क्वालीफायर मैच Rating:
scroll to top