वियनतियाने, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां अमेरिका के राष्ट्रपति राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलकात की। उनकी मुलाकात 14वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर हुई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इन दोनों नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “हमारे युग की निर्णायक साझेदारी! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा से मिले।”
इससे पहले जून में मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान ओबामा से मुलाकात हुई थी।
इससे पहले यहां गुरुवार को मोदी ने दोनों भारत-आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों को संबोधित किया।
इसके अलावा उन्होंने गुरुवार को लाओस प्रधानमंत्री थोंगलाउन सिसोउलिथ, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे और म्यांमार की स्टेट काउंसलर तथा विदेश मंत्री आंग सान सू की से मुलाकात की।