वाशिंगटन, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल के साथ शनिवार सुबह भारत के तीन दिवसीय ऐतिहासिक दौरे पर मैरीलैंड के एंड्रज हवाईअड्डे से रवाना हो गए।
ओबामा 26 जनवरी को भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा खराब मौसम के कारण एंड्रज संयुक्त हवाईअड्डे पर मरीन वन के बदले कारों के काफिले में पहुंचे।
ओबामा का विमान ‘एयरफोर्स वन’ नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले जर्मनी में रामस्टीन हवाईअड्डे पर ईंधन भरने के लिए रुकेगा।
ओबामा के प्रस्थान से थोड़ी देर पूर्व व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने घोषणा की कि ओबामा अपने भारत दौरे के अंतिम दिन ताज महल देखने नहीं जाएंगे।
ताज महल देखने के बदले वह सऊदी अरब के नवनियुक्त सुल्तान सलमान को बधाई देने तथा दिवंगत सुल्तान अब्दुल्ला के परिवार को सांत्वाना देने सऊदी अरब जाएंगे।
इसके पहले ओबामा की तरफ से उपराष्ट्रपति जो बिडेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब जाने वाला था।
अर्नेस्ट ने कहा कि भारत से राष्ट्रपति ओबामा के प्रस्थान के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है, ताकि ओबामा रास्ते में स्वयं रियाद में रुक सकें।