Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ओबामा ने मुस्लिम विद्याíथयों की हत्या की निंदा की

ओबामा ने मुस्लिम विद्याíथयों की हत्या की निंदा की

वाशिंगटन, 14 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तरी कैरोलिना राज्य में तीन मुस्लिम विद्यार्थियों की हत्या की निंदा की है और कहा कि किसी भी व्यक्ति को उनके धर्म और उनके रूप-रंग के आधार पर निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।

सीएनएन में शुक्रवार को प्रसारित खबरों के अनुसार, ओबामा ने एक बयान में कहा, “अमेरिका में किसी भी व्यक्ति को उसके रूप-रंग और धर्म के आधार पर निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।”

राष्ट्रपति ने कहा, “मिशेल और मैं पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं।”

अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) स्थानीय पुलिस के साथ हत्या की जांच कर रही है, जिनका मानना है कि गोलीबारी पार्किं ग को लेकर हुई लड़ाई के दौरान चलाई गई थी। हालांकि, उन्होंने नफरत भरी हिंसा से भी इंकार नहीं किया है।

डेहा बराकत (23), उनकी पत्नी युसोर मोहम्मद अबु साल्हा (21) और युसोर की बहन रजान मोहम्मद अबु साल्हा (19) को उनके अपार्टमेंट में 46 वर्षीय क्रेग स्टीफन हिक्स ने गोली मार दी और आत्मसमर्पण कर दिया।

तीनों यूनीवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना के विद्यार्थी थे। मृतकों के परिजनों का कहना है कि उनकी हत्या मुस्लिम विरोधी भावना के कारण की गई है।

ओबामा ने कहा, “मैं जिस तरह युवा अमेरिकियों की आखिरी विदाई के दौरान उमड़ी भीड़ को देखा, उससे यह साबित होता है कि हम सभी एक अमेरिकी परिवार हैं।”

बकौल ओबामा, युसोर मुहम्मद ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका में बड़ा होना वरदान की तरह रहा है। यह मायने नहीं रखता आप कहां से आए हो। यहां अलग-अलग जगहों से अलग-अलग पृष्ठभूमि और धर्म के कई लोग हैं, लेकिन यहां हम सब एक हैं।”

ओबामा ने मुस्लिम विद्याíथयों की हत्या की निंदा की Reviewed by on . वाशिंगटन, 14 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तरी कैरोलिना राज्य में तीन मुस्लिम विद्यार्थियों की हत्या की निंदा की है और कहा कि किसी भी वाशिंगटन, 14 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तरी कैरोलिना राज्य में तीन मुस्लिम विद्यार्थियों की हत्या की निंदा की है और कहा कि किसी भी Rating:
scroll to top