Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ओबामा ने गणतंत्र दिवस पर मुखर्जी को दी बधाई

ओबामा ने गणतंत्र दिवस पर मुखर्जी को दी बधाई

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गणतंत्र दिवस से पूर्व मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपनी बधाई भेजी है। उन्होंने भारत की समृद्ध और विविधरंगी सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा की है और दोनों देशों के बीच रिश्ते को आगे ले जाने का वादा किया है।

ओबामा ने मुखर्जी को भेजे एक विशेष संदेश में कहा है, “भारत के गणतंत्र दिवस ने दुनिया के इस सबसे विशाल लोकतंत्र को 65 वर्ष पहले यहां संविधान लागू होने के समय से पाला-पोषा है, देश की समृद्ध और विविधरंगी सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया है।”

ओबामा ने संदेश में कहा, “अपने महान लोकतंत्रों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और अपनी साझेदारी को 21वीं सदी के लायक उन्नत बनाने के लिए काम करते समय हम अपने संविधानों में निहित लोकतांत्रिक आदर्शो के आधार पर लगातार ऐसा करते रहेंगे।”

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनना एक बहुत बड़ा सम्मान है।

ओबामा ने कहा, “मिशेल और मैं दोबारा भारत यात्रा को लेकर, और एक बार फिर उदारता, आतिथ्य, और सौंदर्य का आनंद लेने को लेकर बहुत उत्सुक हैं, जैसा कि हमने 2010 में अपने पिछले दौरे के दौरान आनंद उठाया था।”

संदेश में कहा गया, “अमेरिकी जनता की ओर से मैं आपको और भारत की जनता को गणतंत्र दिवस समारोह, 26 जनवरी की शुभकामनाएं देता हूं।”

ओबामा ने गणतंत्र दिवस पर मुखर्जी को दी बधाई Reviewed by on . नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गणतंत्र दिवस से पूर्व मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपनी बधाई भेजी है। उन्होंने भारत की सम नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गणतंत्र दिवस से पूर्व मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपनी बधाई भेजी है। उन्होंने भारत की सम Rating:
scroll to top