वाशिंगटन, 23 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान के साथ सुरक्षा साझेदारी बढ़ाने को लेकर वहां के नेताओं से बातचीत की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान से बुधवार को यह जानकारी सामने आई है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई बातचीत में ओबामा ने मौजूदा समय में जारी संघर्ष में अफगानिस्तान सुरक्षा बलों के कार्य की सराहना की।
ओबामा ने मार्च में नेताओं के साथ मुलाकात के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने, अर्थव्यवस्था में सुधार करने और क्षेत्र में आर्थिक संपर्क को लेकर हुई प्रगति की प्रशंसा की।
उन्होंने आतंकवाद के खतरे का सामना करने के लिए क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की भी बात कही।
ओबामा ने अफगानिस्तान नीत शांति प्रक्रिया में अमेरिकी सहयोग बरकरार रखने की पेशकश की तथा तालिबान के साथ मेलमिलाप को बढ़ावा देने की प्रक्रिया में गनी के प्रयास की सराहना की।