आगरा, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे के मद्देनजर ताजमहल और इसके आसपास के इलाके को सजाया संवारा जा रहा है।
बारिश की फुहारों ने ताजमहल की सफाई में योगदान दिया है। स्मारक पर पड़ी धूल धुल गई है और यह साफ-सुथरा नजर आ रहा है।
ताजमहल परिसर में मौजूद पेड-पौधे बारिश से धुल गए हैं और पूरा परिसर हरियाली से भरा मनोरम दिख रहा है।
बारिश के कारण माल रोड के पैदल पथ से लगी दीवारों और पेड़ के तने के रंग भी धुल गए हैं।
टूरिस्ट गाइड वेद गौतम ने कहा, “किला और महताब बाग के बाहर का इलाका हरियाला भरा साफ-सुथरा लग रहा है।”
पिछले एक सप्ताह से आगरा नगरनिगम साफ ताजमहल के आसपास के स्थानों और हवाईअड्डे से फतेहाबाद जाने वाली वीआईपी रोड की सफाई करा रही है, जहां कई होटल स्थित हैं।
एक होटल व्यवसायी संदीप अरोड़ा ने कहा, “खेरिया हवाईअड्डा से शिल्पग्राम तक का इलाका और ताजमहल के पूर्वी द्वार से बाहर का इलाका साफ हो गया है, जो बेहद मनोरम दिख रहा है।”